भिंंड, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के भिंड जिले में भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर Monday सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई. यहां बस ने बाइक सवार युवक काे टक्कर मार दी. इसके बाद बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए स्वजन और ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास सुबह के समय धंमसा का पुरा निवासी जैकी कुशवाह (30) पुत्र उदय सिंह कुशवाह साेमवार सुबह अपनी बाइक से गोदरेज औद्योगिक इकाई में ड्यूटी पर जा रहा था. तभी माधोगढ़ से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई. उसकी मौके पर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद जैकी कुशवाह बस में फंस गया और चीखते हुए लगातार ‘बस रोको, बस रोको’…चिल्लाता रहा. लेकिन लापरवाह चालक ने बस नहीं रोकी और बाइक समेत उसे करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए एक ढाबे तक ले गया. बस रुकी तो युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने बस को मालनपुर थाने के सामने जब्त कर लिया है.
परिजनाें ने लगाया जाम
हादसे से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने बाराहेड़ पेड़ा और मांगे दा ढाबे पर हाइवे जाम कर दिया. देखते ही देखते ग्वालियर-भिंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इधर सूचना मिलते ही मालनपुर थाने की पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में करने का प्रयास किया. परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्तार हो सकता है. मृतक अपने तीन भाइयों के साथ गांव से हर रोज गोदरेज औद्योगिक इकाई में ड्यूटी करने जाता था. उसकी दो छोटी बेटियां हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
फैटी लिवर चुपचाप शरीर को पहुंचाता है नुकसान! आयुर्वेद से जानें बचाव के उपाय
दीपावली पर इस बार शाम को नहीं होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जारी हुआ शेड्यूल
मंसूर अली खान की पुण्यतिथि पर सोहा और सबा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
नौकरी की दौड़ में आगे निकलना है तो सीखें ये जरूरी हुनर
अतीत को याद कर आज` भी` कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..