श्रीनगर, 26 अप्रैल . कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. सुरक्षाबलाें ने माैके से पांच एके-47 राइफल, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल और एक पिस्तौल मैगजीन बरामद की है.
शुक्रवार काे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मुश्ताकाबाद माछिल (समशा बेहक वन क्षेत्र) के सेदोरी नाला के जंगली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का सफलतापूर्वक पता लगाया गया. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने की तलाशी लेने के दाैरान मौके से पांच एके-47 राइफल, आठ एके-47 मैगजीन, एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, गोला-बारूद के 660 राउंड, एक पिस्तौल राउंड और एम4 गोला-बारूद के 50 राउंड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. उन्होंने कहा कि गोला बारूद जब्त करने के बाद ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है, खासकर इस बात के संकेत के मद्देनजर कि आतंकवादी क्षेत्र में शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने के उद्देश्य से गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने समय पर की गई कार्रवाई ने ऐसे नापाक मंसूबों को बड़ा झटका दिया है और नागरिकों के जीवन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को टाला है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर काे दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन शहर पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस गाेलीबारी में कई लाेग घायल भी हुए थे.
/ बलवान सिंह
You may also like
सेना का मोर्टार शेल बरामद, इलाके में दहशत
जीनियस स्कूल वार्षिक उत्सव में प्रतिभावान छात्रों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
प्लास्टिक बोतलों से पानी पीने के पहले इस खबर को गौर से पढ़ ले, बाद में कहीं पछताना न पड़े ⤙
प्लास्टिक, कांच या स्टील? जानिए फ्रिज में पानी रखने की सबसे सुरक्षित बोतल!
जमशेदपुर: 'मन की बात' से सीधे जुड़े शहीद परिवार, बोले 'पीएम मोदी के विचार प्रेरक'