रामगढ़, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के सीसीएल कुजू क्षेत्र के करमा परियोजना में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। सीसीएल की लीज एरिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत होने की सूचना है। ग्रामीणों द्वारा आनन फ़ानन में तीन शव को निकाल ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव को घटना स्थल पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है। वही सीसीएल अधिकारी अपने बचाव में जुटे है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार करमा के महुआटुंगरी के ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसमें चार लोग दब गए। चारों की मौत होने की सूचना है। घटना के बाद आनन फ़ानन में ग्रामीण तीन शवों को निकाल कर ले जाने की सूचना है। जबकि एक शव अंदर ही रह गया। जिसके बाद सीसीएल के अधिकारियों ने अपनी गलती को छुपाने के जल्दबाजी पेलोडर लगाकर शव हटाने का प्रयास किया। लेकिन जेएलकेएम के नेता बिहारी महतो पहुंचे और मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
जूलियन मैकमैहन का निधन: हॉलीवुड के सितारे का अंतिम सफर
दिल्ली में कांग्रेस का संगठन को मजबूत करने पर फोकस, देवेंद्र यादव बोले- हम जरूर होंगे कामयाब
16वें ओवर तक मैच हाथ में था, हमने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया: हरमनप्रीत कौर
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, एडीआर ने दी चुनौती
उद्धव के साथ आने पर राज ठाकरे बोले- 'जो बालासाहेब नहीं कर पाए सीएम फडणवीस ने कर दिखाया'