उज्जैन, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरूवार को विक्रम उद्योगपुरी स्थित सुधाकर पीवीसी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित इंडस्ट्री कनेक्ट एकेडमी एंड फेलिसिटेशन-कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच मजबूत सेतु बनाना था, ताकि स्थानीय युवा कुशल बनकर नौकरी पा सकें।
कार्यक्रम के अतिथि विक्रम विवि के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज ,विशिष्ट अतिथि माया कौल, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता और आईटीआई के प्राचार्य केएल सुनहरे थे। आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज और एमआईटी के शिक्षक उपस्थित थे।
प्रो.भारद्वाज ने कहा कि विवि द्वारा फार्मा, पैकेजिंग और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के लिए विशेष कोर्स शुरू किए गए हैं। इंडस्ट्री 5.0 के दौर में एआईए मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन का प्रशिक्षण जरूरी है। यह पहल उज्जैन और मालवा के युवाओं को स्थानीय रोजगार देगी, जिससे उज्जैन औद्योगिक और रोजगार का प्रमुख केंद्र बन सकता है।
एमपीआईडीसी,उज्जैन के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने कहा कि विक्रम उद्योगपुरी अब औद्योगिक निवेश का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां मेडिकल डिवाइस पार्क और मल्टी प्रोडक्ट इंडस्ट्री जोन तैयार किए जा रहे हैं। अब तक करीब 15 उद्योग उत्पादन शुरू कर चुके हैं, जबकि 55 से अधिक कंपनियों को जमीन आवंटित हो चुकी है। लगभग 10 बड़ी इंडस्ट्रीज निर्माणाधीन हैं, जिनमें वाल्वो-आईसर, पेप्सीको, सिम्बायोटिक बायोटेक, एंटिक फार्मा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। अगले पांच वर्षों में यहां लगभग 50 हजार प्रत्यक्ष और करीब एक लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। सुधाकर पीवीसी के एमडी श्रीकांत ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि अनुशासन, जीवन मूल्यों और सही मार्गदर्शन से राष्ट्र की नींव मजबूत करते हैं।
भीलवाड़ा ग्रुप के कॉर्पोरेट डायरेक्टर अतुल यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। एमपीआईडीसी,उज्जैन के जीएम विनय प्रतापसिंह तोमर ने आभार माना।—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स - एक अंतिम डरावनी यात्रा
कौन हैं अंजना कृष्णा? लेडी IPS जिन्हें महाराष्ट्र की DCM अजित पवार ने दिखाया अपना पावर, जानें क्या हुआ
Vash Level 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया