फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण सांप और जंगली जानवर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं। सेक्टर-80 स्थित गांव पहलादपुर में नहर किनारे बनी झुग्गियों में 12 फुट लंबा और करीब 50 किलो का अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम ने पहुंचकर उसको रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ दिया। खेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-80 में नहर के साथ लोगों ने झुग्गियां बनाई हुई है। सोमवार की देर रात एक झुग्गी में विशालकाय अजगर को देखा गया। जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इतना भारी वजन का अजगर पहली बार देखा था। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। वन्य जीव प्राणी की टीम कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई, लेकिन अजगर को पकडऩे में उनको करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई। क्योंकि झुग्गी बेहद छोटी और उसमें सामान भरा हुआ था। जिस कारण से अजगर को पकडऩा टीम के कर्मचारियों के लिए परेशानी भरा हो रहा था। टीम के सदस्यों ने जैसे -तैसे करके अजगर को पकड़ लिया और उसको कट्टे में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लगातार बारिश के चलते नहर किराने झुग्गी बनी होने के कारण अजगर निकलकर झुग्गियों में आ गया था। वन विभाग की टीम ने उसको पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
`3000` साल से ज़िंदा! अमरता का श्राप झेल रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
वैश्विक सर्वेक्षण: द्वितीय विश्व युद्ध में चीन की मुख्य पूर्वी युद्धक्षेत्र भूमिका को मिली मान्यता
नोएडा में बढ़ा बाढ़ का खतरा, फसल और झुग्गियां डूबी, सिंचाई विभाग की तीन टीमें कर रही हैं निगरानी
सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण है वडनगर आर्कियोलॉजिकल एक्सपीरियंस म्यूजिम
हिमाचल प्रदेश : बारिश से सोलन मंडी में सेब और टमाटर की फसलों को भारी नुकसान, सरकार से मुआवजे की मांग