फरीदाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर में सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से कूदकरएक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी निवासी निशांत के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बीपीटीपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात एक निजी स्कूल का छात्र निशांत अपनी सोसायटी के नजदीक स्थित एसआरएस रेजीडेंसी सोसायटी में पहुंचा। वह किसी को बिना कुछ बताए सोसायटी के 13वीं मंजिला पर लिफ्ट से पहुंचा और फिर वहां पर जाकर छलांग लगा दी। इस मामले में स्थानीय निवासी जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि एकाएक किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोग अपने फ्लैट से बाहर आए तो एक किशोर को क्षत विक्षत हालत में पाया। इसकी सूचना पुलिस काे दी गई। बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाकर उसके पिता को कॉल की गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पिता ने किशोर की पहचान अपने बेटे निशांत के रूप में की। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। छात्र के आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
राहत कार्य में जुटे नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने फोर्स लैंडिंग कर नियंत्रण में लिया
पहाड़ी सेक्शन में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रूप से रद्द व पुनर्निर्धारित
गोरेश्वर कॉलेज के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150 करोड़ का आंकड़ा पार!
जितना भव्य उतना ही रहस्यमयी! वीडियो में देखे जयपुर सिटी पैलेस के वो डरावने राज़, जिनके बारे में आज भी लोग बात करने से डरते हैं