Next Story
Newszop

भोजूडीह पंचायत में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम

Send Push

बोकारो, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोकारो उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर चास अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) प्रांजल ढांडा ने शनिवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजूडीह पश्चिमी पंचायत में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण की शुरुआत पंचायत भवन से हुई, जहां पहुंचने के लिए समुचित रास्ता न होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए रास्ता न होने की स्थिति पर मुखिया अति लाल महतो से सवाल किया। मुखिया ने बताया कि भवन तक जाने का रास्ता सरकारी जमीन पर है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उसे रैयती जमीन बताकर बंद कर दिया गया है।

इस पर एसडीएम ने अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद को भूमि की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

एसडीएम ने भोजूडीह स्थित राज्यकीय उच्च मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई-लिखाई संबंधी जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने गौरीग्राम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां शौचालय की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए मुखिया को उसकी शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया। एसडीएम प्रांजल ढांडा ने उपस्वास्थ्य केंद्र भोजूडीह में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी जायजा लिया।

साथ ही पशुपालन विभाग और मनरेगा के तहत संचालित आम बागवानी योजना की स्थिति की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now