जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) और जयपुर रनर्स क्लब की ओर से भारत के महान धावक शिवनाथ सिंह की स्मृति में आयोजित ‘रनर्स डे’ के अवसर पर एक विशेष टॉक शो और संवाद सत्र का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य में शहर में सुबह हाफ मैराथन का भी आयोजन किया गया जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों का उत्साह देखने को मिला।
वैशाली नगर स्थित आईआईईएमआर परिसर में आयोजित यह सत्र रनिंग स्पिरिट का उत्सव था—जिसे केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक सशक्त जीवनशैली के रूप में प्रस्तुत किया गया।
उभरते इवेंट मैनेजर्स से संवाद करते हुए मुकेश मिश्रा ने कहा, मैराथन केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन, जन-जागरूकता और शहर ब्रांडिंग का सशक्त उपकरण है। इस अवसर पर उन्होंने इवेंट योजना, जनसंपर्क, प्रायोजन विकास, और जमीनी स्तर की पहलों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “दौड़ने वाले केवल खिलाड़ी नहीं होते—वे स्वास्थ्य, आशा और समरसता के संदेशवाहक होते हैं।”
इस अवसर पर मुकेश मिश्रा ने छात्रों से अपने करियर को केवल एक पेशा न मानकर उसे उद्देश्य, संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ जीने का आह्वान किया। उन्होंने उन्हें प्रेरित किया कि वे आयोजन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में केवल तकनीकी दक्षता ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की भावना भी साथ लेकर आगे बढ़ें।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
आईएसएल 2025-26 स्थगित, आईएमजी रिलायंस और एआईएफएफ के बीच वाणिज्यिक अधिकार सौदे के नवीनीकरण पर विवाद बनी वजह
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की दहशत भरी कहानी
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही है '
भारत के रहस्यमय शहर: जहां काला जादू और तंत्र-मंत्र का बोलबाला
गंगा में डूबे दो किशोर, एक को समय रहते बचाया गया व दूसरे की तलाश जारी