Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने जमीन खरीदवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पीजीआई स्थित लखनऊ से Saturday को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मूलरूप से उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी अनुराग सिंह पुत्र राम कुमार सिंह वर्तमान में लखनऊ स्थित पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 बी में रह रहा था. इस पर आराेप है कि वर्ष 2023 में कुंदन गेस्ट हाउस के समीप स्थित जमीन दिलाने के नाम से एक व्यक्ति से रूपया लिया था. हालांकि बाद में पीड़ित व्यक्ति ने इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जार्जटाउन पुलिस इसकी विवेचना कर रही थी. जिसे Saturday को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का निकला दम, यामी गौतम की 'हक' पर नोट बरसने शुरू, 'बाहुबली: द एपिक' बहुत पीछे छूटी

फैंस कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज? सब नोट कर लीजिए

प्रकृति काˈ अद्भुत करिश्मा? एक ऐसा अनोखा पेड़ जिस पर उगता है लड़की के आकार जैसा फल﹒

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज, आईटीओ इलाके में 498 तक पहुंचा एक्यूआई




