रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए बुधवार को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भाजपा बार-बार झूठे आरोप गढ़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जबकि सच्चाई यह है कि स्वास्थ्य विभाग की टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है. अधिकारियों को सभी नियमों और शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिया गया है. एल वन ठेकेदार का चयन जिला स्तरीय टेंडर समिति करती है. इसमें मंत्री की कोई व्यक्तिगत भूमिका नहीं होती.
जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि टेंडर प्रक्रिया जीईम पोर्टल के माध्यम से होती है, जहां गड़बड़ी की संभावनाएं लगभग नगण्य हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम महज राजनीतिक नौटंकी है. विभाग न तो इस तरह की राजनीति से डरने वाला है और न ही जांच प्रभावित होगी. जांच पूरी होने के बाद सच सबके सामने होगा. दोषी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग, टेंडर घोटाले के आरोपों पर भाजपा के आरोपों को विभाग ने पहले ही गंभीरता से लिया था. शिकायतकर्ता विजय चंद्रा की शिकायत को एक माह पूर्व ही संज्ञान में लेकर विभाग ने दुमका, रांची, बोकारो, देवघर और सरायकेला-खरसावां जिलों के सिविल सर्जनों को जांच के आदेश दे दिया था.
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जांच की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी, यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता सामने आती है तो दोषियों पर नियम सम्मत और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
अभिषेक की कमाल की पारी से फ़ाइनल में भारत, बांग्लादेश या पाकिस्तान किससे होगा सामना
300 पन्नों में बाबा का हर 'राज', SRISIIM इंस्टीट्यूट में 'टॉर्चर चेंबर', चैतन्यानंद के काले साम्राज्य में किसने ठोंकी पहली कील?
UP: एक नहीं दो सगे भाई एक साल से बहन का कर रहे थे दुष्कर्म, बना रखा था उसका वीडियो, जब आया मंगेतर तो खुला...
50 के बाद मसल्स को स्ट्रॉन्ग` कैसे रखें? आयुर्वेद और साइंस दोनों का जबरदस्त गाइड
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए