– केंद्रीय मंत्री ने श्रीराम दरबार, मां दुर्गा के दर्शन कर महादेव का जलाभिषेक
-ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने परिसर भ्रमण कराने के दौरान दी जानकारी
अयोध्या, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में गुरुवार काे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने परिवार संग प्रभु रामलला के दर्शन कर आरती उतारी. केंद्रीय मंत्री ने श्रीराम दरबार परिसर में स्थित मां दुर्गा के दर्शन और कुबेर टीला पर देवाधिदेव महादेव का पूजन और जलाभिषेक किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर परिवार संग Uttar Pradesh में श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया गया. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने केंद्रीय वित्त मंत्री को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. निर्मला सीतारमण ने मंदिर के भव्य स्वरूप को देखकर आस्था और गर्व की भावना व्यक्त की. इस दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था और विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई.
आध्यात्मिक तेज में डूबीं वित्त मंत्री
आरती के दौरान श्रीरामलला का दरबार भक्ति रस से सराबोर हो उठा. सरयू तट से आती मंद बयार और मंदिर प्रांगण में गूंजते भजनों ने वातावरण को और भी पवित्र बना दिया. वित्त मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद आरती में शामिल श्रद्धालुओं के साथ “जय श्रीराम” का उद्घोष किया.
अयोध्या का गौरव बना विश्व का आध्यात्मिक केंद्र
अयोध्या अब केवल एक नगर नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कृति और सभ्यता का जीवंत प्रतीक बन चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. यहां आने वाले हर श्रद्धालु को रामायणकालीन इतिहास और आधुनिक भव्यता का संगम देखने को मिलता है.
इस माैके पर Uttar Pradesh के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री व अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी माैजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार
अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना