रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन और अग्रवाल युवा सभा की ओर से शनिवार को रांची स्थित महाराजा अग्रसेन भवन सभागार में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सभा के स्थापना दिवस और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में 201 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस किया। इस अवसर पर अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुवाला ने कहा कि हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल, बारियातू रोड के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में 201 यूनिट रक्त संग्रह कर मानवता की सेवा में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि 201 मुस्कुराहटें, 201 परिवारों की उम्मीद और 201 जिंदगियों में नई रोशनी है।
अग्रवाल युवा सभा के प्रवक्ता निर्मल बुधिया, अरुण पोद्दार और मीडिया प्रभारी सुमित महलका ने बताया कि यह आयोजन पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित था। इस दौरान रक्तदाताओं ने निस्वार्थ योगदान से इस शिविर को सफल बनाया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट किया।
रक्तदान के साथ-साथ सभा द्वारा सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 110 से अधिक लोगों ने जांच कर लाभ उठाया।
शिविर में मुख्य रूप से रक्तदान प्रभारी रमेश खेमका, मनोज ढांढनिया, विशाल पाटोदिया, राहुल अग्रवाल, आशुतोष खेतान, स्वास्थ्य प्रभारी सौरभ पोद्दार, श्रेय जालान सहित अनिल अग्रवाल, बिजय खोवाल, दीपक गोयनका, चेतन पोद्दार समेत दोनों संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- 7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें राहुल गांधी
विमान से बेंगलूरु भेजा जा रहा था 749 किलो मीट
सुबह खाली पेट कच्चा नारियल खाने के अद्भुत फायदे, जानें किन अंगों पर होता है असर
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ाˈ व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए लगातार 7 दिन तक करेंˈ यह काम, एक छोटा सा फूल करेगा बड़े-बड़े काम