धर्मशाला, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के भदरोया में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना डमटाल में माइंस एंड मिनिरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें आरोपी बलराम सिंह पुत्र हरवंस सिंह, सुनील कुमार पुत्र शमशेर सिंह, सौरभ चौधरी पुत्र जरनैल सिंह व मुरीद अली पुत्र मखन दीन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा ऱही है।
अवैध खनन के 469 चालान, 38 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभी तक 14 मामले दर्ज किये गये हैं। उपरोक्त मामलों में 32 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा 469 चालान किये गये हैं तथा अवैध खनन में शामिल आरोपितों से 38 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
एक ही लड़की से शादी करने वाले दोनों भाई, जानिए कैसे गुजार रहे हैं जिंदगी!
ChatGPT की सलाह शख्स को पड़ी भारी, 3 हफ्ते तक रहना पड़ा अस्पताल
करियर राशिफल 11 अगस्त 2025 : रविवार को नवम पंचम और ग्रहण योग में शिवजी दिलाएंगे कारोबार में लाभ, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति, देखें कल का करियर राशिफल
विपक्षी INDIA ब्लॉक की संयुक्त उम्मीदवारी की तैयारी: मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में वीपी चुनाव की दिशा में एकजुटता
'अवामी लीग' पर लगे प्रतिबंध को हटाने की लंदन से उठी मांग