फतेहाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव काजलहेड़ी में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने पहले अपने बेटे को गोली मारी और उसके बाद खुद के माथे मे भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से व्यक्ति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं उसके बेटे को गंभीर अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए। अभी पुलिस विवाद का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि पति-पत्नी का लंबे समय से विवाद चल रहा था।पुलिस के अनुसार, गांव काजलहेड़ी निवासी 80 वर्षीय राजाराम अपने बेटे जयसिंह के साथ गांव में रहता था, वहीं, उसकी पत्नी छोटे बेटे अनूप के साथ ढाणी में रहती थी। राजाराम और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर को राजाराम ढाणी में गया था। उसी दौरान उसकी छोटे बेटे अनूप के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इससे तैश में आकर राजाराम ने बेटे को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अनूप को गोली मार दी। इसके बाद खुद के माथे में भी गोली मारकर सुसाइड कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, राजाराम फतेहाबाद शहर में कार डीलर था। वह पुरानी गाडिय़ों की खरीद-बेच का काम करता था। वह तीन बेटाें और तीन बेटियों का पिता था। उसके बड़े बेटे सुभाष का निधन हो चुका है, जबकि राजाराम अपने लड़के जयसिंह के साथ वहां रहता था। तीसरा छोटा बेटा अनूप अपनी मां के साथ ढाणी में पिता से अलग रहता था। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि राजाराम का शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
——
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
You may also like
Haryana Rain Alert: हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! जानें कब और कहाँ बरसेंगे बादल
पुलिस कर्मियो ने दंपत्ति के साथ की बदसलूकी,वीडियो वायरल
Almond Benefits : क्या आप जानते हैं बादाम दिल और दिमाग के लिए कैसे है जादुई?
14 अगस्त से स्कूलों में लगातार तीन दिन की छुट्टी, जानिए पूरा अवकाश कैलेंडर!
राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, चुनाव आयोग तक का मार्च थमा