Next Story
Newszop

विश्व संवाद केंद्र करेगा वरिष्ठ पत्रकार विभाकर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान से सम्मानित

Send Push

पटना, 3 मई . बिहार के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक अनिल विभाकर को विश्व संवाद केंद्र, पटना द्वार 17 मई को देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद पत्रकारिता शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें पत्रकारिकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है.

अनिल विभाकर का जन्म 5 जून 1954 को बिहार के तत्कालीन गया, वर्तमान में नवादा जिले के परोरिया गांव में हुआ था. साढ़े चार दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता और निरंतर लेखन का कार्य विभाकर कर रहे हैं. वह कई प्रमुख समाचार पत्रों अहम पदों पर रहे, वहीं के लिए भी योगदान दिया. वर्तमान में वह विश्व प्रसिद्ध खुदाबख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड में केन्द्र सरकार की ओर से पांच साल से सदस्य हैं. उन्होंने वर्ष 1974 के जेपी आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई. आपातकाल के दौरान पुलिस की यंत्रणा झेली और मीसा तथा डीआईआर के तहत बीस महीने तक जेल में नजरबंद रहे. उन्हें अभी तक कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now