नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना और कुछ चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार दीपावली तक लागू हो जाएंगे, जिससे कर का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम के साथ इस प्रस्ताव को साझा किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव तीन बिंदुओं पर आधारित है, संरचनात्मक सुधार, दरों को युक्तिसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना। मंत्रालय के प्रस्ताव में आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं और आकांक्षात्मक वस्तुओं पर करों में कमी शामिल है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के तहत दो स्लैब ‘मानक और योग्यता’ का प्रस्ताव दिया है, जबकि विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी। इस समय जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार स्तरीय संरचना है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक सितंबर में होने की उम्मीद है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रिसमूह के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
हरियाणा लाडली पेंशन योजना: हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
Kerala State Lottery Result: केरल लॉटरी KN-585: ₹1 करोड़ का पहला इनाम, क्या आप हैं विजेता?
सारा जेसिका पार्कर ने कैरी ब्रैडशॉ को कहा अलविदा, भावनात्मक नोट साझा किया
मप्रः निमाड़ के किसानों से सीधे जुड़ा इज़राइल