Next Story
Newszop

राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर : नीरज सिंह

Send Push

कटिहार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कटिहार वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है और हमें महात्मा गांधी, वीर कुँवर सिंह, बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर है और विभिन्न प्रकार की विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि कटिहार जिले में लगभग 891 करोड़ 18 लाख रुपये की 7 परियोजनाओं की सौगात दी गई है, जिसमें गोगाबील झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, राजेन्द्र स्टेडियम के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के रूप में विकास, अमृत – 2.0 योजना से नगर क्षेत्र के नए बसावटों एवं छूटे हुए घरों तक शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था करना और नालों से निकलने वाले गंदे पानी एवं सिवरेज के कारण भू–जल एवं मृदा प्रदुषण को रोकने के लिए इंटरसेप्शन एण्ड डाइवर्जन एण्ड सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में विभिन्न प्रकार की आउट डोर एवं इन डोर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कटिहार जिले में 04 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ 27 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 247 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में विकसित किया गया है, जिसमें आमजनों को लगभग 14 तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

मंत्री ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण राष्ट्र और आत्मनिर्भर भारत के विकास लक्ष्यों के साथ महिलाओं को एकीकृत करने का सबसे व्यावहारिक समाधान है। जिला में लगभग 40 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन कर लगभग 5 लाख से अधिक निर्धन परिवारों की महिलाओं को जीविका से जोड़ा गया है।

नीरज सिंह ने कहा कि शिक्षा ही विकास का आधार है और हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा समाज परिवर्तित हो रहा है और युवा जागृत हो रहे हैं।

मंत्री ने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र-सह-नियंत्रण कक्ष में निगरानी हेतु 24×7 कर्मियों को तैनात किया गया है और बाढ़ के दौरान पीड़ित परिवारों के राहत, बचाव एवं निष्क्रमण कार्य हेतु जिलास्तर पर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ टीम को स्थायी रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। विभिन्न अंचलों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के आवासन हेतु 12 स्थाई बाढ़ राहत आश्रय स्थल, 426 बाढ़ राहत शिविर और 623 सामुदायिक किचन बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Loving Newspoint? Download the app now