अररिया 22 जून (Udaipur Kiran) ।
वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और संविधान की रक्षा को लेकर आगामी 29 जून को पटना के गांधी मैदान में वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन की किया जाएगा।पटना में होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को फारबिसगंज के मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन में एक बैठक हुई।
बैठक की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई और इसमें क्षेत्र के कई उलेमा,समाजसेवी और जागरूक नागरिक शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता इमारत-ए-शरीया बिहार, झारखंड व उड़ीसा के नायब नाज़िम मौलाना सोहराब नदवी ने की।
मौलाना सोहराब नदवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नजर में अब सुप्रीम कोर्ट की हैसियत कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर तत्काल रोक लगा रखी है, फिर भी सरकार ने मुसलमानों को आदेश दिया है कि वक्फ की जमीनों का रजिस्ट्रेशन छह महीने के भीतर कराएं, जो सीधा-सीधा संवैधानिक व्यवस्था और न्यायपालिका की अवहेलना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाकर मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक पहचान को मिटाने की कोशिश कर रही है। ऐसे समय में समाज का जागरूक और एकजुट होना बेहद जरूरी है।
बैठक में बताया गया कि 29 जून को पटना में होने वाली वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहब करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के जाने-माने इस्लामी विद्वान और उलेमा शामिल होंगे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सीमांचल क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कॉन्फ्रेंस सरकार को एक मजबूत जनसंख्या का संदेश दे सके कि मुस्लिम समाज अपने वक्फ और संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह एकजुट है।
मौके पर हजरत मौलाना मुफ्ती रशीद साहब,मौलाना जब्बार साहब,काजी असद कासमी,मौलाना फारूक साहब,जामे मस्जिद के इमाम मौलाना नेमतुल्लाह रहमानी, मटियारी के इमाम मौलाना अबुनसर क़ासमी, हाफिजी नौशाद, इरफान शेखरा,मौलाना आस मोहम्मद मजाहिरी, मौलाना वासिल, हाफिज जमशेद, मौलाना दिलशाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
आज गुरुवार को बन रहा है विशेष योग, वायरल वीडियो में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल की सटीक जानकारी
Guru Purnima 2025 Wishes: इन संदेशों, दोहों और शायरियों के साथ करें अपने गुरु को नमन!
Stocks to Buy: आज Emami और Metropolis Healthcare समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्नल
Guru Vandana Shlok : गुरु वंदना श्लोक, गुरु पूर्णिमा पर इस एक श्लोक के पाठ से जीवन में पाएंगे मार्गदर्शन और सफलता
दिल्ली-NCR में सुबह उमस… शाम को लबालब हो गईं सड़कें, कल भी भीषण बारिश का अलर्ट