सोनीपत, 24 जून (Udaipur Kiran) । जिले में कोरोना वायरल ने एक बार फिर दस्तक दी है।
सिविल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ज्योत्सना की कोरोना रिपोर्ट
मंगलवार को पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के बाद उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। यह जिले में कोरोना का तीसरा मामला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग
में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश
दिए गए हैं।
सिविल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ज्योत्सना ने अपने काे अस्वस्थ महसूस करने पर सोमवार को जांच कराई थी। संक्रमण की पुष्टि के लिए उनका सैंपल खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
जांच रिपोर्ट आने तक वे होम आइसोलेशन में थीं, लेकिन आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों
की सलाह पर वे आवास पर एक सप्ताह के लिण् क्वारैंटाइन में हैं।
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची
तैयार कर रही है। इन लोगों की भी जांच कराई जाएगी ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सीएमओ के संक्रमित होने का सीधा प्रभाव स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर पड़ा है। सीएमओ की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी कर्मचारियों को मास्क
पहनने, सैनिटाइजर के प्रयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नसों की बीमारी, पैरों में आने लगी सूजन
छत्तीसगढ़ में आज बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी
ननिहाल आए युवक की सड़क हादसे में मौत, गांव में मचा कोहराम
राजस्थान में नौकरी की सुनहरी मौका! RPSC करेगा 12,121 पदों पर सीधी भर्ती, जानिए पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना, कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?˚