पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी
सिवनी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। यहां कुल 11 विभागीय हाथी हैं, जिनमें 7 नर वयस्क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व के उप संचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व में 19 से 25 अगस्त तक चलने वाले हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का मंगलवार 19 अगस्त 2025 को शुभारंभ किया गया। प्रातः हाथियों के चाराकटरों द्वारा हाथियों को नहलाया गया, तत्श्पचात् हाथियों के पैर एवं सिर की नीम तेल से मालिश की गई। इसके उसके पश्चात् केला, नायिरल, चना, गुड़, नमक, गन्ना, मौसमी फल, जैसे अनानास, आम, पपीता, नाशपती, अन्य मौसमी फल, मक्के के पौधे इत्यादि खिलाया गया।
आगे बताया कि वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा द्वारा महावतों एवं चाराकटर से हाथियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की एवं वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा हाथियों के स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
वर्तमान में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी में कुल 11 विभागीय हाथी हैं। जिनमें 7 नर वयस्क, 3 मादा एवं 1 नौ माह का नर बच्चा शामिल है। नर हाथी – जंग बहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल तिमैय्या, लव, मारूति, शुभ बच्चा, एवं मादा हाथी सरस्वती, शेरोन, दामिनी हैं।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोडिया
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती हैˈ लड़कियां, जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़

सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ केˈ बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे

अघोरी साधुओं की रहस्यमयी जीवनशैली और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसोंˈ की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी

कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भीˈ गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता




