– अहरौरा के प्राचीन शिव मंदिर से रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ शिवलिंग
– मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक हिरासत में
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन का महीना जहां शिव भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का पर्व लेकर आता है, वहीं अहरौरा नगर के मोहल्ला गोला लाला में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में अकल्पनीय घटना घट गई। श्रद्धालु उस समय हैरान रह गए जब बुधवार की सुबह मंदिर पहुंचने पर उन्हें शिवलिंग गायब मिला।
सावन में शिवलिंग की रहस्यमयी चोरी ने न सिर्फ पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, बल्कि श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। मोहल्ले के प्रेमचंद्र केशरी, प्रेम केशरी, राजेश कुमार, प्रज्वल केशरी और सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि वर्षों पुराना यह मंदिर मोहल्ले की आस्था का केंद्र है, जहां लोग नियमित रूप से पूजा-अर्चना करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने शिवलिंग से सम्बंधित एक स्थान का जिक्र किया, लेकिन खोजबीन के बावजूद शिवलिंग अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा शिवलिंग की तलाश जारी है।
उधर, घटना से आहत श्रद्धालु मंदिर में नई शिवलिंग की स्थापना की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मंदिर में नया शिवलिंग स्थापित कराया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में ऐसी घटना पहली बार सामने आई है और यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि हमारी धार्मिक भावनाओं पर आघात है। मंदिर के आस-पास अब श्रद्धालु जुटकर भजन-कीर्तन और प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही मूल शिवलिंग वापस मिल जाए।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंगˏ
दुकान थी बंद, अंदर से आ रही थी आवाजें, लोगों को हुआ शक तो खोला शटर, अंदर ऐसी हालत में मिला कपल, फिर जो हुआ…ˏ
अंशुल कंबोज: ग्लेन मैकग्रा की गेंदबाज़ी देखने से लेकर टीम इंडिया के लिए डेब्यू तक
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटेˏ
24 जुलाई को ग्रहों की चाल बिगाड़ सकती है इन राशियों की दशा, वीडियो में जाने कौन हैं वो 4 राशि जातक जिन्हें आज झेलना होगा घोर संकट ?