Next Story
Newszop

सड़क पर जल जमाव से गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को विवश बच्चे

Send Push

अररिया, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के धत्ता टोला कोढ़ेली में सड़क पर शहर के गंदे जल के जमाव से अगल बगल में रहने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के कारण सड़कों पर जलजमाव से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है।सबसे अधिक दिक्कतों का सामना स्कूल के छोटे छोटे नौनिहालों को उठाना पड़ता है।

इलाके में कई निजी विद्यालय हैं।जिनमें जीनियस एकेडमी मुख्य जल जमाव वाले क्षेत्र में है।फलस्वरूप स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल जाने और स्कूल से वापस घर लौटने के लिए जल जमाव वाले सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।बच्चे गंदे जल जमाव को किसी तरह अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या हर साल सामने आती है। अभिभावकों ने भी चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हालात बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए खतरनाक हैं।वहीं निजी स्कूल जीनियस एकेडमी के प्रबंधक नौशाद अंसारी ने कहा कि बच्चों को इस तरह जलजमाव से होकर विद्यालय आना-जाना पड़ता है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को देखते हुए तुरंत जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करना जरूरी है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाले की सफाई और पक्की जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है, ताकि मासूम बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई न झेलनी पड़े।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now