नाहन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के प्रमुख मार्गों में से एक रेणुकाजी-नाहन मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है।
यह मार्ग नेहली के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी रूप से बहाल कर दिया था। हालांकि लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यह मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। आज सुबह से यह मार्ग लगभग 5 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के बीचोंबीच दलदल बन जाने के कारण पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। हालात ऐसे हैं कि कई लोगों को एक तरफ से दूसरी तरफ अस्थायी साधनों से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात हैं और मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। लेकिन बार-बार मलबा गिरने के कारण मार्ग को पूरी तरह खोलने में कठिनाइयां आ रही हैं। दोपहर बाद मार्ग को अस्थायी रूप से खोल दिया गया है, ताकि कम से कम फंसे लोगों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासी सुरेंद्र सूर्या ने बताया कि वे सुबह से वहीं फंसे हुए हैं और अब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है। सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हैं और यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि रास्ता कब तक पूरी तरह खुल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स