न्यूयॉर्क, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा ने जबरदस्त वापसी करते हुए चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 6-7(4), 7-6(3), 6-3 से हराकर यूएस ओपन 2025 के फाइनल में जगह बना ली। अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना मौजूदा चैंपियन आर्यना सबालेंका से होगा।
अनीसिमोवा ने कहा, “ओसाका ने मुझे कड़ी चुनौती दी। कई बार लगा कि मैं आगे नहीं बढ़ पाउंगी, लेकिन मैंने गहराई तक जाकर संघर्ष किया। यह मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है।” 24 वर्षीय अनीसिमोवा ने अपने करियर में पहली बार फ्लशिंग मीडोज़ के फाइनल में प्रवेश किया। जीत के बाद उन्होंने कहा, “ओह माय गॉड, यह मेरे लिए दुनिया के बराबर है। यह मेरे जीवन का सपना रहा है कि मैं यूएस ओपन के फाइनल में खेलूं और अब मैं खिताब जीतने की उम्मीद कर रही हूं।”
दो बार की यूएस ओपन विजेता ओसाका 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल में उतरी थीं। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने पहले सेट में एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। ओसाका ने टाईब्रेकर में सेट जीतकर बढ़त बनाई।
हालांकि, दूसरे सेट में अनीसिमोवा ने शानदार वापसी की और टाईब्रेकर में जीतकर मुकाबले को निर्णायक सेट तक खींच लिया। तीसरे सेट में उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखते हुए जीत दर्ज की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बुरहानपुर में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुआ पत्थराव, तीन घायल
दुकान का पूर्व कर्मचारी निकला चोर, तीन बार चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार
ताजमहल नहीं जलमहल कहिए! टिकट विंडो से बाग तक घुसा बाढ़ का पानी, आगरा में यमुना खतरे का निशान पार कर गई
IB ACIO परीक्षा चयन प्रक्रिया: जानें सभी महत्वपूर्ण विवरण
Pitru Paksha 2025 Rashifal : पितृपक्ष किन राशियों के लिए रहेगा उत्तम और किन्हें होगा नुकसान, जानें सभी राशियों पर प्रभाव और उपाय