गांवों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और विकास की गति तेज हुई है : किशन चौधरी
ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट और 21 किलो की फूलमाला, साफा पगड़ी पहनाकर किया जोरदार स्वागत
मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . ग्राम पंचायत बछगांव के सबला गाँव में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उनका स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, जो विकास कार्यों के प्रति उत्साह को दर्शाती है.
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का चांदी का मुकुट, 21 किलो की फूल माला और Rajasthanी साफा-पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया. महिलाओं और बच्चों ने भी फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया. जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने मरघट तक ईंट खड़ंजा और पाइपलाइन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. उन्होंने मुख्य मार्ग से नाले की ओर लगभग एक किलोमीटर लंबी ईंट खड़ंजा निर्माण परियोजना का भी विधिवत शिलान्यास किया.
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने बताया गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण अब गांवों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और विकास की गति तेज हुई है. पंचायत निधि से सबला गांव में मुख्य मार्ग से 800 मीटर और श्मशान स्थल मार्ग पर 500 मीटर खडंजा, करीब 120 मीटर श्मशान स्थल मार्ग पर सीमेंट पाइप लाइन, सबला गुलाल मार्ग 800 मीटर सीसी सड़क, गांव बैरू में 170 मीटर सीसी सड़क, नगला शेरा में 325 मीटर सीसी सड़क आदि का लोकार्पण और भूमि पूजन किया गया है, इन विकास कार्यों से ग्रामवासियों को बरसात के मौसम में आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलने की उम्मीद है.
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान और वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डा. देवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार, पूर्व चेयरमैन भरत सिंह, वेदपाल सिंह, कृष्ण कुंतल, रनवीर सिंह, जुगेन्द्र सिंह, बहादुर सिंह, सत्यवीर सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

Mohan Bhagwat: भारत में कोई 'अहिंदू' नहीं है सभी एक ही... संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किस बात पर दिया जोर

बिहार की जनता का मूड सकारात्मक बदलाव की तरफ: अवध ओझा

75 वर्षीय दादा की अनोखी कचोड़ी बेचने की कहानी

अमेरिका में अभी पढ़ने जाना क्यों होगा बेस्ट? जानें कैसे छात्रों के लिए नौकरी पाना पहले से ज्यादा आसान

भोपाल: सार्थक ऐप से अटेंडेंस के विरोध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय संचालक को सौंपा ज्ञापन




