उज्जैन, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा ओम नमः शिवाय के जाप किये जाएंगे। इस वर्ष भी 7 करोड़ ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है।
संयोजक हरिसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2016 से लगातार ओम नमः शिवाय जप समिति श्रावण मास में शिव नाम जप कर रही है। वाल्मिकीधाम पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज की प्रेरणा से एवं स्थानीय सभी महामंडलेश्वर, संतों, महात्माओं के आशीर्वाद एवं सानिध्य में इस वर्ष भी मठ, मंदिर, स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी एवं समिति सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जाप का कार्यक्रम किया जाएगा। ओम नमः शिवाय जाप संगीत की धुन पर लगातार किया जाता है। प्रथम दिवस 11 जुलाई को इसका शुभारंभ वाल्मिक धाम पीठाधीश्वर संत श्री उमेश नाथ जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। वाल्मिकी धाम पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम होगा। हरि यादव ने कहा कि इस बार और भी सहयोगी संस्थाओं को प्रेरित करके उनके सदस्यों के निवास पर यह जाप किया जाएगा। इस बार 7 करोड़ के लगभग ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है। महाराजश्री की प्रेरणा से अन्य राज्यों, शहरों में भी ओम नमः शिवाय का जाप उनके भक्तों के द्वारा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
चीन विशिष्ट कृषि उत्पादों के विकास में विकासशील देशों का पुरजोर समर्थन करता है : एफएओ अधिकारी
सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया हाउस अरेस्ट : रामजीलाल सुमन
शी चिनफिंग और बोलीविया के राष्ट्रपति ने बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया
दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचा अमेरिका का डेलिगेशन, छात्रों के साथ नाच-गाकर खूब की मस्ती
नामीबिया ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित