रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा की ओर से शुक्रवार को गैमन इंडिया रोड, बालाजी बाबोसा मंदिर, बिरसा चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक कार्यकर्ता मधु गुप्ता ने एक मर्चरी वाहन सौंपा। वाहन को मंच की सेवा में औपचारिक रूप से शामिल किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल मौजूद रहे। उन्होंने मंच की जनसेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व मेरे विधायक निधि से मंच को एक मुक्ति रथ दिया गया था, जिसका संचालन देखकर ही मधु गुप्ता एवं प्रिंस गुप्ता ने यह मर्चरी सेवाभाव से सौंपा है। उन्होंने कहा कि जब भी जनसेवा की बात आती है तो मारवाड़ी युवा मंच अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आता है।
प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पड़िया ने कहा कि रांची दक्षिण शाखा भले ही आकार में छोटी हो, लेकिन इसके कार्य बड़े ही प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजीव केडिया ने की, संचालन रोहित शारदा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र बोथरा, बलबीर जैन, संजय अग्रवाल, ऋषभ रामपुरिया, राघव शारदा, प्रतिमा सिन्हा, अनीता अग्रवाल, संगीता बागड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
लड़कियों के इशारों को समझें: क्या वे आपको पसंद करती हैं?
आज किस्मत देगी साथ या लेगी परीक्षा? एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज रविवार का दिन
Petrol Pump परˈ तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना
हिंदू होने केˈ बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया हुआ भाग्यˈ जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता