जालौन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जालौन पहुंचे थे। इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कावड़ यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में सरकार को नॉनवेज से ऐतराज है कि मुस्लिम समाज से ऐतराज है यह पता नहीं चल रहा है। वहीं उन्होंने बिहार चुनाव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में ईमानदारी से अगर चुनाव हुए तो विपक्ष की जीत होगी।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि देशभर में खाद की किल्लत है और यह समस्या दूर नहीं हो रही है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में 5 साल पहले बेईमानी से चुनाव शुरू हो चुके हैं अगर इस बार भी बेईमानी से चुनाव हुआ तो निश्चित ही सत्ता पक्ष जीतेगा यदि ईमानदारी से चुनाव हुए तो जीत विपक्ष की होगी। वहीं उन्होंने अधिग्रहण को लेकर कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों से लूट हो रही है। उद्योगपति किसानों को लूट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि सरकार को नॉनवेज से ऐतराज है या मुस्लिम समाज से ऐतराज है यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है। देखा जाए तो कावड़ यात्रा में सरकार मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया
ब्राजील के बाद अब कनाडा पर ट्रंप की सख्ती, 35% आयात शुल्क की घोषणा, जवाबी कार्रवाई पर और बढ़ सकता है टैक्स
The Udaipur Files' पर कोर्ट का बड़ा फैसला! रिलीज पर अंतरिम रोक, जानें सुप्रीम कोर्ट ने मेकर्स को क्या दिया विकल्प ?
Box Office: डायनासोर वाली 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने दुनिया भर में पीटा डंका, 'मेट्रो इन दिनों' की ट्रेन स्लो
राजस्थान में किताब को लेकर सियासी घमासान! शिक्षा मंत्री के बयान पर डोटासरा का हमला - 'बीजेपी इतिहास मिटा रही है....'