रांची, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर के रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को 11वें पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 23 अगस्त को हुआ था और शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में हाटू कोड़ा सतयारी टोली ने मामा स्पोर्टिंग रातू को 3-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
समापन के अवसर पर विजेता टीम और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फुटबॉल झारखंड की धरती की पहचान है और ऐसे आयोजन युवाओं को न केवल खेल भावना से जोड़ते हैं, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करते हैं।
सुदेश ने कहा कि उद्घाटन समारोह में भी वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और उन्होंने इस परंपरा को जारी रखने के संकल्प के साथ कहा था कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पिछले कई वर्षों से इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का साक्षी रहा है। यह प्रतियोगिता निरंतर खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रही है और ग्रामीण एवं शहरी स्तर के फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
नारनौलः बरसात के बाद प्रदेश में छह हजार किलोमीटर सड़कों की होगी विशेष मरम्मतः रणवीर सिंह गंगवा
साइकलिंग व ट्रैकिंग में छात्रों दिखाया दमखम
प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
नवंबर 2026 में डिज़्नी की नई फ़िल्म 'हेक्स्ड' करेगी दिलों पर जादू