हरिद्वार, 24 मई . पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत संचालित पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार के बीएएमएस 2022 बैच के छात्रों ने जिला न्यायालय, हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया. यह भ्रमण राष्ट्रीय आयुर्वेद आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद विषय की व्यावहारिक जानकारी हेतु आयोजित किया गया.
इस अवसर पर प्रशांत जोशी, जिला न्यायाधीश, हरिद्वार ने छात्रों को न्यायालय की कार्यप्रणाली, अदालती प्रक्रियाओं की जानकारी दी, जो आयुर्वेदिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों के लिए भी अत्यंत प्रासंगिक है.
छात्रों के साथ इस शैक्षणिक भ्रमण में अगद तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. आशीष भारती गोस्वामी तथा प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार वत्स एवं जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव कुमार चौधरी तथा अधिवक्ता आर्यन चौहान भी उपस्थित रहे.
इस भ्रमण की सफलतापूर्वक योजना एवं क्रियान्वयन में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार एवं उपप्राचार्य डॉ. गिरीश केजे का विशेष योगदान रहा.
यह भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें न्यायिक व्यवस्था की व्यावहारिक समझ प्राप्त हुई और उनके विषय ज्ञान को व्यवहारिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ करने में सहायता मिली.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गूगल सर्च का नया अवतार! Gemini AI के साथ कैसे बदलेगा आपका अनुभव?
बेहतरीन शिक्षा से होता है बच्चों का भविष्य उज्ज्वलः बुटोला
योग केवल व्यायाम नहीं, यह भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है।— डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ,
कानपुर प्राणि उद्यान में नीलगाय की मौत, जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे सैंपल
बांग्लादेश नाजुक मोड़ पर, अंतरिम सरकार चुनाव का मसौदा सामने लाए, सेना को विवाद में घसीटना संप्रभुता के लिए खतरा: अमीर शफीकुर्रहमान