रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने 23 अगस्त को भी झारखंड के उत्तर पश्चिम जिले पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न स्थानों में अगले पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। विभाग ने भारी होने को लेकर लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। साथ ही निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को बताया कि भारी बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। साथ ही कहा कि बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर सकता है। इससे मिट्टी के घर या सीट के घर गिर सकते हैं। साथ ही लगातार बारिश से गीली मिट्टी होने के चलते पेड़ गिरने से दुर्घटना होने की भी आशंका है। इसलिए लोग सावधानी बरतें।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी रांची सहित राज्य के कई इलाकों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश सरायकेला खरसावां में 67.2 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान राजधानी रांची में 12 .2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
शुक्रवार को रांची में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री, जमशेदपुर में 30.8 डिग्री, डालटेनगंज में 33.6, बोकारो में 32.1 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन