जोधपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ओसियां क्षेत्र से गुजरने वाली भारत माला रोड पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में से अवैध शराब के सात सौ कार्टन बरामद हुए हैं। शातिर तस्करपुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर विभिन्न ब्रांड की शराब तस्करी कर रहे थे। ओसियां के निकटवर्ती सिरमंडी पुलिया के पास आबकारी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी निरोधक दल (जोधपुर संभाग) के उपायुक्त अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से गुजरात की ओर चंडीगढ़ निर्मित शराब से भरा एक ट्रक जा रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर उपायुक्त के साथ आबकारी अधिकारी हुकम सिंह सोढा की अगुवाई में संयुक्त टीम ने भारत माला रोड पर सिरमंडी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान चिन्हित ट्रक को रुकवाकर जब तलाशी ली गई, तो उसमें पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर अवैध शराब के कार्टन रखे हुए पाए गए। ओसियां आबकारी थानाधिकारी घीसाराम चौधरी ने ट्रक चालक बायतु निवासी मूलाराम जाट को मौके से गिरफ्तार किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
रोजगार सृजन में वृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता: गौरव वल्लभ
दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल का बड़ा बयान: बुमराह के खेलने का फैसला पिच देखकर होगा
मप्रः मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की स्वीकृत के लिए माना प्रधानमंत्री का आभार
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति
कांवड़ यात्रा का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करें ये उचित नहीं : दिग्विजय सिंह