नई दिल्ली, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने भारत अंडर-19 टीम को इंग्लैंड अंडर-19 पर चार विकेट से जीत दिलाई। यह मुकाबला बारिश के कारण 40 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था।
14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत की 269 रन के लक्ष्य की ओर तेज़ी से नींव रखी। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए भारत के लिए अंडर-19 वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इससे पहले तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी।
सूर्यवंशी के बाद, निचले क्रम के बल्लेबाज़ कनीष्क चौहान और आरएस अम्बरीश ने सातवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और भारत ने मैच में जीत दर्ज की।
इससे पहले, इंग्लैंड की पारी को बीजे डॉकिन्स और कप्तान थॉमस रेव की अर्धशतकीय पारियों ने मज़बूती दी। भारत की ओर से गेंदबाज़ी में कनीष्क चौहान सबसे सफल रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
Video: मुंबई लोकल ट्रेन में कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ने लगी दो औरते, खींचे एक दूसरे के बाल, दांतों से काटा, वीडियो वायरल
शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना पड़ा पुलिस को भारी! महिलाओं ने घेर-घेरकर की पिटाई, जानिए क्या है पूरा विवाद