कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक पॉश हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित नहर से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि हम हर तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं, हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। शव एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी के पास नहर से बरामद हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस फिलहाल उस स्थान की बारीकी से जांच कर रही है जहां से शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण साफ़ हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने निकाला मशाल जुलूस
उपायुक्त के जनता दरबार में जो म्यूटेशन 13 साल में नहीं हुआ, वो 10 मिनट में हुआ
खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहे चाचा-भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर
प्रमुख सचिव ऊर्जा की फर्जी प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे
सुकमा: पोलमपल्ली- पालामडगु गांव तक जोड़ने वाली सड़क पर दो जगह पुल निर्माण की है आवश्यकता