नदिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के ताहिरपुर थाना अंतर्गत के पुराने दिघिरपार इलाके में मंगलवार को नहाने के दौरान तीन किशोरियां एक तालाब में डूब गईं। उनकी चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी में कूदकर उन्हें बचाया गया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें तुरंत रानाघाट महकमा अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन, उनमें से दो को बचाया नहीं जा सका। कुछ देर गंभीर हालत में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। दिघिरपार की 10 वर्षीय राशि सरकार और 11 वर्षीय ज्योति मंडल की मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा है। वहीं, 15 वर्षीय देविका सरकार अभी भी रानाघाट अस्पताल में मौत से जूझ रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल