गौतम बुद्ध नगर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 में उद्यमियों के साथ- साथ Uttar Pradesh के नौनिहालों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा हैं. इसी के तहत बच्चों के लिए रोजाना क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यहां न केवल उनकी अकादमिक क्षमता को बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि ट्रेड शो के उद्देश्य और समृद्धि को समझने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है. Saturday को क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए यह साबित किया कि Uttar Pradesh में युवाओं का अकादमिक और बौद्धिक स्तर तेजी से बढ़ रहा है.
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि बच्चों को ट्रेड शो से जोड़ने एवं उन्हे प्रदेश के विकास से रूबरू कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में ट्रेड शो के पहले दिन से बच्चों के लिए रोजाना क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि Saturday को क्वीज प्रतियोगिता में 132 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कुल 17 स्कूलों और 6 कॉलेजों की 11 टीमों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया. यह आयोजन ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से हुआ और क्विज मास्टर अनींदिता ने इसे आकर्षक, ज्ञानवर्धक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाये रखा. क्विज प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज दोनों ही श्रेणियों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया गया. इसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान का परीक्षण किया और प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा रखा. जिलाधिकारी ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रेड शो के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने भविष्य में अपने करियर को दिशा देने के लिए क्विज आयोजन को महत्वपूर्ण बताया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों के समग्र विकास में मदद करते हैं बल्कि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं. ट्रेड शो के भव्य आयोजन के बीच बच्चों को नए विचारों, नवाचारों और ज्ञान की दिशा में कार्य करने का अवसर मिल रहा है, जो काफी सराहनीय है. प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है और उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने इस बार बच्चों के लिए किए गए आयोजन से यह साबित कर दिया कि यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और तकनीकी क्षेत्रों में छात्रों के योगदान को एक नई दिशा प्रदान करने में सक्षम है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी पर बुमराह बोले- यह मेरे लिए बिल्कुल नया, इसकी आदत नहीं
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: साहिबज़ादा फ़रहान फिफ्टी लगाकर आउट हुए, भारत को पहला विकेट मिला
तेजस्वी यादव ने पकड़ा NDA के 'दलित विरोधी' फैक्टर वाला कमजोर नब्ज! JDU और बीजेपी में बेचैनी, कांग्रेस क्यों हुई हैरान?
Oil Output Hike: अगले संडे ऐसा क्या होने वाला है? रूस समेत 21 देशों का बड़ा प्लान, भारत पर होगा सीधा असर
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया