-समाधान शिविर में आई महिलाओं ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह की जनहितकारी सोच की सराहना
रेवाड़ी, 1 मई . रेवाड़ी के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर लोगों की शिकायतों के निवारण का केंद्र बिंदू बन रहा है. गुरुवार को रेवाड़ी स्थित बुध विहार कॉलोनी से समाधान शिविर में आई महिलाओं ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से बिजली, पानी व सीवरेज की समस्या से जूझ रहे थी. उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में उपायुक्त के आदेशानुसार उनकी बिजली की समस्या का निपटारा कर दिया गया है और पानी व सीवरेज को समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त ने एक सप्ताह का समय देते हुए मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
बुध विहार कॉलोनी से आई रजनी, सुनीता पूजा व अन्य महिलाओं ने कहा कि हम हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाधान शिविर से बहुत प्रसन्न हैं. समाधान शिविर के द्वारा हमारी समस्याओं को सुना व उनका तत्परता से समाधान किया जा रहा है. महिलाओं ने उत्साह पूर्वक कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहे हैं.
वहीं एक अन्य मामले में गांव चौकी नंबर एक से आए अभय सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आय अधिक होने के कारण उनका राशन कार्ड काट दिया गया है जबकि उनके पास आय का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. वह मजदूरी कर अपना घर खर्च चलाते हैं. उनके घर में बुजुर्ग माता-पिता और दो बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इस प्रकार शिविर में आये लोगों ने अपनी शिकायत के समाधान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना करते हुए उनकी जनहितकारी सोच की सराहना की.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
चावल में प्लास्टिक, आटे में चॉक खुद चेक करें कितना मिलावटी है आपका खाना‟ 〥
'हिंदी मेरी मां है, मराठी मेरी मौसी', कृपाशंकर सिंह ने राज ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान पर कसा तंज
दिल्ली में बोडोफा उपेंद्र नाथ को श्रद्धांजलि, गृह मंत्री शाह ने उनकी प्रतिमा का किया अनावरण
जाति जनगणना का निर्णय हाशिए पर खड़े लोगों को करेगा सशक्त : डॉ. के लक्ष्मण
लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार