रायपुर, 11 मई . रायपुर के मंदिर हसौद थानांतर्गत नया रायपुर सेक्टर 17 में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी. टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे. हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे. दोनों को गंभीर चोटें आई है. कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था. कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे. उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई. हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट दूर जा गिरे . स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके चलते कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
'जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं मैदान पर'- वनडे क्रिकेट से संन्यास पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
डिजिटल लॉकर और उमंग ऐप से CBSE Result 2025 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें
IPL 2025: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस ने वापस से शुरू की ट्रेनिंग, DC के खिलाफ है टीम का अगला मैच
India-Pakistan tension: पायलट का बड़ा बयान, संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, अमेरिका की भूमिका पर उठाए...
सीजफायर का असर, जम्मू-कश्मीर समेत सरहदी इलाकों में शांति : भारतीय सेना