पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुगौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान होने पर परिज को सूचित कर शव सौंप दिया जाएगा। सुगौली थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी पहचान के संबंध में सूचना भेजी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख करˈ देता है ये 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
चाची को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, विरोध करने पर भतीजे ने की पिटाई!
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइटˈ में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से
ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के कर्मियों ने बैजाताल पर निकाली तिरंगा यात्रा
शीघ्रातिशीघ्र शुरू करें चिंचोटी-भिवंडी सड़क का मरम्मत-पुनर्निर्माण कार्य: शिवेंद्रसिंहराजे भोसले