—जिले में के 82 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही परीक्षा,अपर पुलिस आयुक्त ने परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था को परखा
वाराणसी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोेग,प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वांह 9.30 बजे से 82 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। परीक्षा शुरू होते ही अपर पुलिस आयुक्त ( कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी) शिवहरी मीना ने फोर्स के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा को नकल विहीन, शांति पूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र जेपी मेहता इंटर कालेज, क्वींस इंटर कालेज, हरिश्चंद्र इंटर कालेज सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद परीक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का भी उन्होंने जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ड्यूटीरत पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया । कंट्रोल रूम प्रातः 06:00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा। परीक्षा में यहां 39888 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र 03 पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक चलेगी। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ भी नजर बनाए हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री