विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ से दर्शकों और निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं छोड़ पाई। मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की शुरुआत काफी सुस्त रही। हालांकि वीकेंड के चलते इसकी कमाई में हल्का-सा उछाल दर्ज किया गया।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘द बंगाल फाइल्स’ ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये की कमजोर शुरुआत की थी जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंची। बताया जा रहा है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ लगभग 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है।
‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक फिक्शनल ड्रामा है। फिल्म 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगों की भयावह त्रासदी को परदे पर उतारा गया है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी के साथ शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती और सौरव दास जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। वर्तमान में ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ और ‘बागी 4’ जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
Mumbai Crime: बच्चों को पढ़ाते थे अंग्रेजी, बोरीवली स्टेशन पर मोबाइल चुराते पकड़े गए प्रोफेसर साहब, पुलिस को सुनाई ये इमोशनल स्टोरी
क्या अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा संभव है? जानें कानूनी पहलू
यूपी में आज बरसेगा कहर! इन 11 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, बाहर निकलने से पहले ये पढ़ लें
The Conjuring: Last Rites की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार