भागलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है।
मृतक निजी काम से भागलपुर आया था। जब वह शाहकुंड घर लौट रहे थे, इसी दौरान बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गया। उसी रास्ते से गुजर रहे शाहकुंड के रहने वाले एक परिचित ने उन्हें दूसरे ऑटो की मदद से शाहकुंड अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चचेरे भाई विजय यादव ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद से पत्नी गीता देवी सहित अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी
लव जिहाद देश के लिए खतरा, नाबालिक हिंदू लड़की को निशाना बनाने वाले शाहबाज को यमुनानगर कोर्ट ने 7 साल के लिए भेजा जेल
शाहरुख खान को 'किंग' में एक्शन सीक्वेंस के दौरान नहीं लगी चोट, रेगुरल चेकअप के लिए गए हैं अमेरिका- रिपोर्ट
वियतनाम में बड़ा हादसा, अचानक आए तूफान में फंसकर पलटी पर्यटकों की नाव, 34 की मौत और 8 लापता
मजेदार जोक्स: अगर मैं फेल हुई तो मेरे पापा मेरी शादी