गाजियाबाद, 21 मई . थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मुठभेड़ में बुधधार काे तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशाें काे उपचार कराते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस अपराधिक घटनाओं की राेकथाम और बदमाशाें की धरपकड़ काे लेकर इलाके में चेकिंग कर रही थी. इस बीच मुखबिर से 12 मई को पूजा कालोनी सोम बाजार में मनीष ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले तीन बदमाशाें के बिना नम्बर प्लेट अपाचे मोटरसाइकिल से निकलने और लूट का माल बागपत बेचने के लिए जाने की पुलिस काे जानकारी मिली. इस सूचना के आधार पर
पुलिस ने गेट नम्बर 2 ट्रोनिका सिटी के सामने बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गई.
ट्रोनिका सिटी पुलिस के मुताबिक इस बीच एक बिना नंबर प्लेट की काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवक पुस्ता लोनी की तरफ से आते
दिखाई दिये. पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें रोकने का प्रयास किया लेेकिन वे तेजी से बागपत रोड की तरफ भागने लगे. मण्डोला की तरफ से आ रही पुलिस की पीसी 46 मोबाइल एवं पुलिस टीम काे पीछा करते देख बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई तीन बदमाश पकड़े गए. इस मुठभेड़ में दाे बदमाश आमिर एवं रितेश पैर में गोली लगने से घायल हो गये. वहीं तीसरा बदमाश दीपक पाल काे पकड़ लिया गया.
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने बताया कि बदमाशाें के कब्जे से दाे पिस्टल .32 बोर व दाे खोखा कारतूस .32 बोर, दाे जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक तमंचा देसी .315 बोर, जिसकी नाल में खोखा कारतूस फंसा हुआ है व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की काले रंग अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. पूछताछ में बदमाशाें ने बीते दिनाें मनीष ज्वैलर्स की दुकान में साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना कारित किए जाने का जुर्म कबूल किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के अंदर गाजियाबाद पुलिस कुल सात लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है.
—————
/ फरमान अली
You may also like
कोलकाता की मॉडल का इंडिया गेट पर विवादास्पद डांस वीडियो वायरल
खुजदार स्कूल बस हमला: पाकिस्तान में अमेरिकी प्रभारी क्या बोलीं
क्या आपका AC आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है? जानें कैसे 2 डिग्री से बचा सकते हैं हजारों रुपये!
'एक देश, दो कानून' 24 घंटे में खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता फिर कंवरलाल मीणा 21 दिन बाद विधायक कैसे, जूली का सरकार पर हमला
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर; इंग्लैंड ने ल्यूक वुड को उनकी जगह लिया