ढाका, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश से सोमवार को यात्रियों को लेकर सऊदी अरब जा रहे बांग्लादेश के विमान को तकनीकी खराबी की वजह से ढाका वापस लौटना पड़ा। यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया। बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस’ के साथ इस हफ्ते दूसरी बार ऐसा हुआ है। ‘बिमान’ एशिया और यूरोप के लगभग 16 देशों में उड़ानों का संचालित करती है।
ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के बोइंग बोइंग 777-ईआर ने सोमवार को दम्मम (सऊदी अरब) के लिए शाम होने से कुछ पहले 3ः33 बजे उड़ान भरी। यह उड़ान एक घंटे हवा में रहने के बाद शाम 4ः33 बजे ढाका लौट आई। बाद में यात्रियों को एक अन्य विमान से दम्मम भेजा गया।
बिमान कंपनी के सूत्रों के अनुसार, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौटी उड़ान की क्षमता लगभग 450 यात्रियों की है। यह लगभग भरी हुई थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को एक तकनीकी खराबी का पता चला। उसने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वापस लौटने का फैसला किया।
बिमान कंपनी के जनसंपर्क विभाग के कार्यवाहक प्रबंधक अल मसूद खान ने बताया कि पायलट को केबिन प्रेशर से संबंधित एक चेतावनी संकेत मिला था। एहतियात के तौर पर बिना कोई जोखिम उठाए विमान को वापस ढाका लाया गया। यात्रियों को बाद में एक अन्य विमान से दम्मम भेजा गया। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ने निरीक्षण के बाद उसे परिचालन की मंजूरी दी है। अब इसे बाद में एक और उड़ान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
इससे पहले 24 जुलाई की सुबह सवा सात बजे दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहे इसी कंपनी के एक विमान में चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ढाका के लिए उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से उसे चटगांव वापस लौटना पड़ा था। सनद रहे कि 11 जुलाई को बम की धमकी मिलने की वजह से काठमांडू जाने वाले इस कंपनी के विमान को निर्धारित समय से लगभग साढ़े चार घंटे बाद रात नौ बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
'मेड इन इंडिया : ए टाइटन स्टोरी' से नसीरुद्दीन शाह का पहला लुक जारी, जेआरडी टाटा के रूप में आए नजर
किसान नेता अजीत सिंह डोभी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
प्रतिबंधित मांस की बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई के संबध में डीजीपी दें शपथपत्र: हाईकोर्ट
बीस लाख रुपए की 496 ग्राम से अधिक की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार
मवेशी सहित युवक की गई जान, ग्रामीणों में रोष