जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व ‘विजयादशमी’ पूरे भारत में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा. जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में इस पर्व को विशेष तौर से मनाने की ख़ास तैयारी चल रही है. दो अक्टूबर को दशहरे के दिन गुप्त वृन्दावन धाम में रामलीला के मंचन के साथ रावण दहन होगा.
गुप्त वृन्दावन धाम में भक्तों के लिए दशहरे उत्सव का आयोजन होगा जिसमे सुबह से संध्या तक मंदिर मे विशेष कार्यक्रम होंगे. विजयादशमी पर कृष्ण—बलराम का मनमोहक राम लक्ष्मण अलंकार होगा. साथ ही पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों और रंग बिरंगी रौशनी से सजाया जाएगा. इस पावन पर्व पर 40 कलाकारों द्वारा रामलीला में ‘भरत का विरह प्रेम’ का मंचन किया जाएगा और रावण दहन होगा. भगवान के पालकी उत्सव में संकीर्तन पर भक्त भाव विभोर होकर नाचेंगे.
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने कहा की इस दशहरे हम अपने अन्दर बुराई रुपी रावण को मारने का प्रण लें. विजयादशमी बुराई (अधर्म) पर अच्छाई (धर्म) की विजय का प्रतीक है. उन्होंने बताया की दशहरे उत्सव पर मंदिर में नाम रामायण का पाठ होगा और महारती के साथ महोत्सव का समापन होगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर इंदौर के दो व्यापारियों से पूछताछ, चाइना कनेक्शन भी आया सामने
पिता को बेटे के पत्र पढ़ने पर मिली दो साल की सजा
किशोर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
ग्वालियरः “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान के तहत किसानों को सौंपी फसल बीमा की पॉलिसी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल और उसके 6 प्रमुख चेहरे