सीतापुर, 20 मई . बड़े मंगल के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया भंडारे का शुभारंभ, जनपदवासियों के लिए किया सुख-शांति की कामना.
मंगलवार को सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने हनुमान जी के चित्र का विधिवत पूजन-अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया. उन्होंने भगवान महावीर हनुमान जी से जनपदवासियों के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की,
पूजन के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने श्रद्धालुओं के बीच जाकर स्वयं प्रसाद वितरण किया, उन्होंने कहा कि बड़े मंगल जैसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, सौहार्द और सेवा की भावना का प्रसार होता है. यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करती है. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया.
/ Mahesh Sharma
You may also like
भोरंज पुलिस का बड़ा एक्शन: हीरोइन सेवन करते 3 युवक गिरफ्तार, 6 ग्राम चिट्टा बरामद
मां को डायन बताकर हत्या करने के दोषी को आजीवन कारावास की सजा
अरुणाचल प्रदेश का जीएसटी कलेक्शन 66 प्रतिशत बढ़ा, करदाताओं की संख्या 20,000 के पार
महाराष्ट्र : कल्याण में चार मंजिला इमारत का स्लैब ढहा, 6 की मौत
'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नियम जरूरी', ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं स्नेहिल मेहरा