सुलतानपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में उप्र सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को दुनिया की सर्वोच्चम ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया. उनके द्वारा एक टारगेट बनाया जाता है हमें कब-कब कहाँ पहुंचना है. इस तरह से प्रधानमंत्री ने काम किया है. पूरे दुनिया में भारत के पासपोर्ट की वैल्यू बढ़ी. भारत की चमक और धमक पूरी दुनिया ने देखा है.
भदैया विकास खंड के जूडा पट्टी निवासी मो. असलम ने अपनी बेटी की शादी अयोध्या जिले के बीकापुर निवासी मो. उस्मान अहमद से तय की थी . मो. उस्मान अहमद Prayagraj में आरक्षी पुलिस के पद पर तैनात है. जो Uttar Pradesh सरकार मे मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा मे तैनात है. मंत्री नंदी के अंगरक्षक की बरात बीकापुर से sunday की रात सुलतानपुर के भदैंया जूडापट्टी गांव पहुंची तो Prayagraj से मंत्री नंदी भी बरात में आए.
यहां पर उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. 56 इंच की छाती वाले डरपोक हैं . राहुल के पीएम को लेकर इस बयान पर नंदी ने कहा राहुल गांधी को पूरे देश ने पप्पू की उपाधि दी. वो सुबह क्या बोलते हैं, दोपहर में क्या बोलते हैं, शाम को क्या बोलते हैं चुनाव के बाद कहां गायब हो जाते हैं, यह छोटे-छोटे बच्चों को पता है. नंदी ने आगे कहा लोगों ने तो अब अपने बच्चों का नाम पप्पू रखना छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि अभी जो भी घटना हुई है उस पर मुंह तोड़ जवाब देने काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के माध्यम से जबाब दिया है. अभी ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मनों को उनकी कोख में जाकर ही दफन करने का काम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

ट्रंप के बयान पर भारत मार सकता है चौका, तहलका मचाने का सबसे बड़ा मौका, चीन-PAK की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम

दूल्हे ने पत्नी के पैर छूकर तोड़ी पुरानी परंपरा, वीडियो हुआ वायरल

पेशाबˈ करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम﹒

रोजˈ 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत﹒

सावधान!ˈ बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें﹒





