जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके में सोमवार दोपहर को तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार साल की एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि बगरू के बोराज से तीनों बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेलर ने साइड से दबाते हुए तीनों को टायरों से रौंदता हुआ ट्रेलर निकल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों शव सीएससी बगरू की मोर्चरी में भिजवा। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर सहित चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल विनोद ने बताया कि सड़क हादसे में आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित राजापार्क के गुरुनानकपुरा निवासी दीपक वर्मा (34), उसकी पत्नी माया (30) और 4 साल के बेटे दीक्षित की मौत हो गई। मृतक परिवार की राजा पार्क के में ड्राइक्लीन की दुकान थी। जो परिवार के साथ बगरू बोराज स्थित ससुराल आया हुआ था। और सोमवार की दोपहर परिवार सहित बाइक से बोराज से अपने घर राजा पार्क जाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दहमी बालाजी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइड में दबाते हुए तीनों को बाइक सहित सड़क पर गिरा दिय। इससे तीनों की टायरों के नीचे आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी बगरू की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर सहित चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंह काला, घटना सीसीटीवी में कैद`
Reels के प्रभाव: माता-पिता की नैतिकता पर सवाल
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल, जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव`
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में, नहीं लगता एक भी पैसा, खाना-पीना सब कुछ फ्री, यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`