कूचबिहार, 27 अप्रैल . सेना का मोर्टार शेल मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना रविवार सुबह मेखलीगंज के वोटबाड़ी में हेलापाकारी मोड़ संलग्न इलाके की है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह इलाके में पत्थरों के हटाते समय स्थानीय लोगों को सेना का मोर्टार शेल मिला. इसके बाद पत्थर के ढेर के प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इस बीच खबर फैलते ही लोग दहशत में आ गए. जबकि कई लोग देखने के लिए इकट्ठा होने लगे.
प्रबंधक इश्क अली ने कहा कि यह पत्थर तोतलाबारी से लाया गया था. शायद पत्थर के साथ मोर्टार शेल भी वहीं से आया होगा. इधर, मोर्टार शेल बरामद होने की खबर मिलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपने कब्जे में लिया.
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले सिक्किम में बाढ़ के कारण एक बांध टूट गया था और एक सैन्य के कई शिविर बह गया था. उस समय वहां से सेना के कई हथियार तीस्ता नदी में बह गए थे. इसके बाद से ही चेंगराबांधा से सटे इलाके में विभिन्न पत्थर के ढेरों से मोर्टार शेल बरामद किए जा चुके है.
/ सचिन कुमार
You may also like
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ से एक जीत दूर, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वापसी का आखिरी मौका
'अदाणी ग्रीन' दुनिया की पहली रिन्यूएबल एनर्जी आईपीपी बनी
हमारी कार्रवाई उकसावे वाली नहीं, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब : विदेश मंत्रालय
'आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता', सोनम की पोस्ट ने जीत लिया फैंस का दिल
फ्लाइट में कहां आराम करती हैं एयरहोस्टेस? जानें इस सीक्रेट रूम का राज