रायगढ़ , 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । संजय कॉम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में 13-14 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, गलपटिया तथा नगद राशि लगभग ₹2लाख एवं कुल लगभग ₹25लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए । उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस इस मामले में आज अपील करते हुए चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की है।
आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों एवं ज्वेलर्स से रायगढ़ पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त चोरी गए आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने हेतु संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को दें। नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
इजरायल के 160 हमलों के बाद घुटनों पर आई सीरिया की अल-शरा सरकार, ड्रूज इलाके से वापस बुलाने शुरू किए सैनिक, लागू हुआ युद्धविराम
3 बार सांप के काटने के बाद भी नहीं डरे सीकर के आवीश, 'स्नैक मैन ऑफ रणथम्भौर' बनकर बचा चुके हैं सैकड़ों सांपों की ज़िंदगियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, ज्वेल एंड्रू और जेदियाह ब्लेड्स को पहली बार मौका
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने बनाएं नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
SIR पर आपत्ति के बाद गठबंधन धर्म निभाने में जुटी टीडीपी, बिहार की चुनावी प्रक्रिया से किया किनारा